Voice Of The People

नारकोटिक्स विभाग का फोकस देश के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा करना है।:- प्रदीप एनालिसिस

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं,इसी बीच जांच का दायरा भी बढ़ रहा है। आपको बता दें कि पूरे मामले पर जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने अपना एनालिसिस दिया। उन्होंने कहा कि कई लोग सोच रहे हैं कि जांच थोड़ा धीरे हो रही है लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि जांच का दायरा और बढ़ गया है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ,शोविक चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद पता चल रहा है, कि यह लोग सिर्फ सुशांत के मामले में संदिग्ध नहीं है, बल्कि इनका एक बहुत बड़ा ड्रग कारोबार भी चलता है। रिया चक्रवर्ती का चैट भी वायरल हुआ जिसमें वह बात कर रही थी और पूछ रही थी कि अगर यह ड्रग नहीं है तो क्यों ना शोविक से ले लिया जाए। इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने कहा कि रिया और उनके भाई जब यूरोप टूर पर सुशांत के साथ गए थे तब वहां पर उनको ड्रग देने की कोशिश की गई। यही नहीं 14 जून को जब सुशांत को मारा गया, तो यह सिर्फ एक आइसोलेटेड इंसिडेंट नहीं था बल्कि इसके पीछे ड्रग कारोबार भी हो सकता है। इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तार दिशा सालयान की मौत से जुड़े हुए हैं और इन सब का खुलासा तभी होगा जब बड़े ड्रग पेडलर गिरफ्त में आएंगे। एक की गिरफ्तारी भी हुई है जिसका सीधा संबंध रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से है।

इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने कहा कि सीबीआई ,ईडी और नारकोटिक्स विभाग मिलजुल कर काम कर रहा है। वह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या रिया और उनके भाई ने सुशांत के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड किया? क्या उनको बैंड ड्रग्स दिया गया?  आपको बता दें क्या इन लोगों का क्राइम सीन से भी कोई रिश्ता है या फिर जो 14 जून को हुआ इनको पहले से पता था? या फिर जिन लोगों ने सुशांत को मारा उनके बारे में यह लोग जानते हैं? इन सब का खुलासा जांच एजेंसियां करने में जुटी हैं

SHARE

Must Read

Latest