सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आपको बता दे कि सीबीआई, नारकोटिक्स विभाग और ईडी तीनों ही जांच एजेंसियां लगातार खुलासा करने में जुटी हुई है। सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है, तो वही नारकोटिक्स विभाग पूरे मामले में ड्रग एंगल पर जांच कर रहा है और देश के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा करने में जुटा हुआ है। इसके साथ ही ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है। बता दें कि नारकोटिक्स विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी और उसने एक ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया। बाद में पता चला कि गिरफ्तार ड्रग डीलर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती का करीबी है। इसके बाद खबर आने लगी कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती से भी नारकोटिक्स विभाग पूछताछ कर सकता है। आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट वायरल हुए थे और यही नहीं शोविक चक्रवर्ती पर भी ड्रग डीलर के साथ मिले होने का आरोप लग रहा है। बता दें कि अब नारकोटिक्स विभाग शोविक चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए ले गई है।शोविक से पहले से मिरांडा को भी पूछताछ के लिए एनसीबी ले गई थी और अब दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। पहले ही शोविक का करीबी गिरफ्त में है। अब धीरे-धीरे नारकोटिक्स विभाग मामले में टूटी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि एनसीबी के ताबड़तोड़ पूछताछ से ही लग रहा है कि मामला गहरे ड्रग रैकेट का है जो कि बहुत ही जहरीला है।
कंगना के बयान से मची सनसनी
आपको बता दें कि ड्रग एंगल पर कंगना राणावत के बयान से सनसनी मची थी। कंगना राणावत ने कहा था कि 90% बॉलीवुड के बड़े स्टार्ट ड्रग और कोकीन का सेवन करते हैं। उनके इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया था और लगातार इसकी जांच की मांग की जा रही थी। यही नहीं कंगना अपने बात पर अड़ी रही और उन्होंने मांग कर दी की खेलों की तरह बॉलीवुड में भी डोप टेस्ट के नियम बनाए जाएं और उसके बाद ही फिल्में रिलीज करने का सर्टिफिकेट बांटे जाए। आपको बता दें कि कंगना राणावत ने तो यहां तक मांग कर रही कि कि रणबीर कपूर ,रणवीर सिंह का डोप टेस्ट किया जाए।