Voice Of The People

पहली बार देश में कोरोना से ठीक हुए 73,642 मरीज़, रिकवरी रेट 77% के पार पहुंची

अमन वर्मा

देश में कोरोना के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार सुबह तक बीते 24 घंटो में रिकॉर्ड 90,632 संक्रमित मिले है। यह एक दिन में अब तक का पूरी दुनिया में सर्वाधिक आंकड़ा है। दूसरे किसी भी देश में अब तक एक दिन में इतने संक्रमित मामले नहीं आए हैं। इसके साथ हीं भारत संक्रमित देशों की श्रेणी में भारत ने ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है, और इसके बाद भारत विश्व में दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला देश बन गया है।

राहत की बात ये है कि एक दिन में रिकॉर्ड 73,642 मरीजो ने वायरस को मात दी है। कुल 41,13,811 संक्रमित में से 31,80,865 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8,62,320 हैं।

देश में स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी के पार, मृत्युदर अब सबसे कम। स्वस्थ मंत्रालय के अनुसार देश में मृत्युदर और अधिक गिर कर 1.72 फीसदी हो गई है। वहीं दुनिया की तुलना में भारत की मृत्युदर अबतक का सबसे कम है। कोरोना जांच के मामले में भी ICMR की एक रिपोर्ट के अनुसार अब भारत में कोरोना टेस्ट की संख्या पांच करोड़ तक जा पहुंची हैं। बीते शनिवार को कुल 10,59,346 सैंपल की जांच हुई थी।

स्वस्थ मंत्रालय के एक और रिपोर्ट जिसमें भौगोलिक विस्लेषण किया गया है, उसके अनुसार देश के 6 राज्यों के 35 जिलों में कोरोना वायरस प्रभाव पूरी तरीके से तेजी के साथ बढ़ रहा है। इन छह राज्यों के नाम महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पुडुचेरी, और झारखंड, है इन राज्यों के जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का संक्रमण देखा जा सकता है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest