सुशांत मामले में हर दिन नए खुलासे के बाद महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत बढ़ती जा रही है और लगातार उनके नेताओं की तरफ से अनर्गल बयानबाजी होती जा रही है। शिवसेना नेता संजय रावत ने कंगना रनौत के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया और उन्हें धमकी भी दी। इसके बाद ही मामला तूल पकड़ लिया और फिर पूरे देश ने एक सुर में कंगना रनौत के लिए सुरक्षा की मांग कर डाली। आपको बता दें कि हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि कंगना रनौत को सुरक्षा मिलनी चाहिए और हिमाचल प्रदेश में वह पूरी सुरक्षा देंगे। इसके बाद खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है। संजय राउत की धमकियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी और यह सुरक्षा उनके साथ पूरे देश में हर जगह रहेगी।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने मुंबई के बारे में एक टिप्पणी की थी इसके बाद मामला बढ़ गया। संजय राउत ने कंगना रनौत को लाइव टीवी पर अपशब्द बोले थे। इसके साथ ही कंगना रनौत के लिए संजय राउत ने कहा था कि वह मुंबई आएंगी तो देख लेंगे। यही नहीं शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने कंगना के पोस्टर पर चप्पल से मार कर विरोध प्रदर्शन जताया था। इस पूरे मामले पर उद्धव ठाकरे ने निंदा तक नहीं की।इसके साथ ही शिवसेना के नेताओं ने संजय रावत का समर्थन किया और उनके बयान को जस्टिफाई किया। जबकि संजय रावत ने साफ-साफ लाइव टीवी पर कंगना रनौत को अपशब्द और गाली दी थी।