महाराष्ट्र में शिवसेना व कंगना राणावत के बीच मचे घमासान के बाद अब एक नई खबर निकल कर सामने आ रही है। शिवसेना बीएमसी की कार्रवाई के जरिए कंगना को परेशान करने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते बीएमसी ने रविवार को अभिनेत्री के घर के संबंध में एक नया नोटिस भेज दिया है।
पहले कंगना रनौत के पाली हिल वाले दफ्तर में किए गए कथित अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था। इसके बाद अब बीएमसी ने मुंबई के खार स्थित कंगना के (फ्लैट) घर के अंदर किए गए कथित अवैध निर्माण को लेकर भी नोटिस भेजा है।
कंगना रनौत मुंबई के खार वेस्ट स्थित DB ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं। इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्ग फुट और तीसरा फ्लैट 459 वर्ग फुट का है।
फिलहाल कंगना के घर में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी।