अमन वर्मा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पर्दा जैसे जैसे उठ रहा है, बॉलीवुड में चल रहे ड्रग रैकेट का भी खुलासा हो रहा है। जन की बात जो सुशांत और दिशा केस में व्यापक तौर पर डिजीटल मुहिम चला रहा है, आज जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने अपने एनेलिसिस वीडियो में बॉलीवुड के माफियाओं पर सवाल उठाए है।
प्रदीप एनेलिसिस की बड़ी बातें:-
अपने वीडियो में प्रदीप भंडारी ने बताया है की कैसे बॉलीवुड में दाउद और अंडरवर्ल्ड की एंट्री के बाद ड्रग का इस्तेमाल बढ़ गया है। बॉलीवुड में ड्रग लेने वालों की एक बड़ी लॉबी बन गई है। कोई नया कलाकार जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की उम्मीद से आता है, और इन ड्रग लॉबी के लोगो का साथ नहीं देता है तब ये लोग उसके पीछे पढ़ जाते हैं। इस वक़्त बॉलीवुड में तीन से चार माफियाओं का गैंग बड़े तौर पर अपना कब्जा बनाए हुए है, अगर कोई व्यक्ति इनके खिलाफ जाता है तो इन माफियाओं की PR मशीनरी उस व्यक्ति का कैरियर बर्बाद करने में लग जाती है।
सुशांत और दिशा केस के मौत की गुत्थी सुलझाने के बाद, बॉलीवुड की जड़ में बैठे इन तीन से चार माफियाओं के दबदबे को हटाने की जरूरत है। सुशांत की मौत के बाद कई सारे विडियोज़ सामने आए जिसमे अवॉर्ड शोज़ में नए और बाहर से आए हुए कलाकारों की बेइज्जती अक्सर होती थी। #JUSTICEFORSSR का असली मकसद है इन माफियाओं की जद से बॉलीवुड को मुक्त कराना है। प्रदीप भंडारी ने आगे कहा की बॉलीवुड में एक स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत है, क्योंकि ये चारसी और नशेड़ी लोग भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा नहीं बन सकते। जब इन माफियाओं का कब्ज़ा खत्म होगा, तब बॉलीवुड से अवैध रूप से चल रहे पैसों का लेनदेन पर भी रोक लग पाएगी।
प्रदीप भंडारी ने अपने वीडियो में आगे उन सभी बड़े अभिनेताओं से भी उनकी चुप्पी पर सवाल पूछे हैं।