Voice Of The People

सीएम योगी का बड़ा फैसला:- अगले 3 महीनों के अंदर रिक्त पदों पर शुरू हो भर्ती प्रक्रिया

रोजगार के मुद्दे पर सवालों का लगातार सामना कर रही उत्तर पदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। सचिवों को लिखे पत्र के माध्यम से योगी आदित्यनाथ ने उनसे कहा है कि सभी विभाग अपने यहां रिक्त पदों की सूची जल्द से जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय को दें ताकि पारदर्शी तरीके से नौकरियों की भर्ती चालू हो पाए। योगी आदित्यनाथ अगले 3 महीने में यह सारा काम पूरा कर देना चाहते हैं। ताकि 3 महीने बाद भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख सचिवों को यह भी निर्देश दिया है कि भर्तियां पारदर्शी माध्यम से होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनकी सरकार में तीन लाख भर्तियां हुई है, वह पूरी तरह से पारदर्शी है। उसी प्रकार से ही भर्तियां होंगी।

 

आपको बता दें कि लगातार रोजगार के मुद्दे पर युवा आक्रोशित है और इसका अंदाजा सरकार को भी हो चुका है। उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को बेरोजगार युवाओं ने और राजनीतिक छात्र संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने थाली ताली बजाई थी। इसके बाद 9 सितंबर को मोमबत्ती और दिया जलाकर अपना विरोध जताया था। वहीं पर कल प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राजनीतिक छात्र संगठनों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया था। हालांकि इन कार्यक्रमों में बेरोजगार छात्रों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था और अब उत्तरप्रदेश सरकार ने जल्द से जल्द भर्तियों को बहाल करने का फैसला किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो जाए।

SHARE

Must Read

Latest