आज दिल्ली दंगों के 1 साल पूरे हो गए हैं। पिछले साल फरवरी महीने में इसी वक्त दिल्ली में दंगे हुए थे, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई लोग इस दंगे में के बाद बेघर हुए थे। दिल्ली में हुए दंगे के 1 साल बीतने के बाद प्रदीप भंडारी ने एक दिल छू लेने वाला ट्वीट किया। साथ ही साथ एक व्यक्ति का वीडियो भी शेयर किया जिसने दंगों में अपनों को खोया है। इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने ट्वीट के माध्यम से यह कहा कि 1 साल बीत गए लेकिन न्याय के लिए लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं और दिल्ली दंगों के दोषीयो को अभी भी सजा पूरी तरीके से नहीं मिल पाई है।
प्रदीप भंडारी ने कुछ इस प्रकार ट्वीट किया:
वे मास्टरमाइंड थे,
वे उपद्रवी थे,
वे नफरत फैलाने वाले थे,
वे कट्टरपंथी थे,
वे देशद्रोही थे,
वे हमारी राजधानी को जलाने के लिए एक साथ आए,
वे अराजकता फैलाने के लिए एक साथ आए,
एक साल, निशान रह गए
एक साल बाद, पीड़ितों को न्याय का इंतजार है।
इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसके माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा यह पीड़ा व्यक्त की जा रही है कि उसने दिल्ली दंगों में अपनों को खोया है और किस तरीके से उसने उस दर्द को देखा था। दिल्ली दंगों के 1 साल बीत चुके हैं लेकिन पीड़ितों को अभी भी न्याय का इंतजार है और अभी भी इसी उम्मीद में बैठे हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
There were masterminds
There were rioters
There were hate mongers
There were radicals
There were anti nationals
They came together to burn our capital
They came together to spread anarchy
A year on, the scars remain
A year on, the victims await justice#DelhiRiots2020 pic.twitter.com/QhRc2etqk2— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) February 24, 2021