सुशांत सिंह राजपूत ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी चार्जसीट दाखिल कर दी है। आपको बता दें कि एनसीबी की चार्जशीट के मुताबिक इसमें कुल 38 लोगों को आरोपी बनाया गया है और इसमें से 33 लोग नामजद हैं जबकि पांच फरार है। एनसीबी ने इस आरोप पत्र को 33 अभियुक्तों और 200 गवाहों के बयान पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि एनसीबी के इस आरोप पत्र में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोभित चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी के तौर पर पेश किया गया है, जबकि कुल 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने कबूला भी था कि वह भी पार्टियों में शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन करती थी और इसके बाद वह करीब 1 महीने जेल में भी रही थी और अभी वह जमानत पर बाहर है।
आपको बता दें कि जो एनसीबी ने आरोप पत्र दायर किया है इसके अगर हार्ड कॉपी की बात की जाए तो इसमें करीब 12000 पन्ने हैं जबकि डिजिटल प्रारूप में इसके करीब 50,000 पन्ने हैं, जिसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि एनसीबी ने बताया कि इस मामले में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है जबकि 5 लोग फरार हैं। इस आरोप पत्र में 200 गवाहों के भी बयान दर्ज हैं। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत उनके परिवार के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।