पश्चिम बंगाल चुनाव का सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा रहा है। इसी बीच बीजेपी ने बीती रात अपने 148 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। आपको बता दे बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में कई नए नामों की घोषणा की है, तो वहीं कुछ पुराने विधायकों के टिकट भी काटे हैं। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होते हुए ही बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई जहां एक और अधिकतम कार्यकर्ता खुश थे तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश का माहौल था। यह हाल केवल बीजेपी में ही नहीं बल्कि टीएमसी कार्यकर्ताओं में भी टिकट वितरण के बाद आक्रोश का माहौल देखने को मिला। बता दें कि टीएमसी ने भी आज पुरानी लिस्ट मे जारी किए हुए चार उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हो रहा है, अधिकतर उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कुछ पार्टी कार्यकर्ता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का रास्ता अपनाते हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी और टीएमसी द्वारा किए गए टिकट वितरण पर जन की बात ने अपने टि्वटर हैंडल पर ऑनलाइन पोल किया था, हमने लोगों से पूछा था कि बंगाल में किस पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट सबसे बेहतर थी? इस पोल में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आपको बता दें कि 88% लोगों ने बीजेपी की लिस्ट को बेहतर माना तो वहीं दूसरी ओर 12% लोगों को टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट ज्यादा बेहतर लगी।
IN BENGAL, WHOSE TICKET DISTRIBUTION IS BETTER?@pradip103 #BengalElections2021 #ElectionsWithPradeep
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 19, 2021