पिछले कई दिनों से अफवाह चल रही है कि मिथुन चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव है। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के बंगाल में स्टार कैंपेनर है और कोलकाता की ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा की सदस्यता ली थी। उसके बाद से मिथुन चक्रवर्ती रोड शो और जनसभाएं भी कर रहे थे।
इसी बीच पिछले कुछ दिनों से अफवाह फैली कि मिथुन चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव है। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की टीम ने जन की बात को बताया कि उनके स्वास्थ्य को लेकर फैली अफवाह निराधार हैं। मिथुन चक्रवर्ती पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मजे में है। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
मिथुन चक्रवर्ती की टीम ने जन की बात को बताया कि “पिछले 1 महीने से भारी चुनाव प्रचार के बाद मिथुन चक्रवर्ती पूरी तरह से स्वस्थ है और “वेवली दाल और आलू पोस्तो” का सेवन भी अच्छे से कर रहे हैं।”
Breaking News: @mithunda_off 's team trashes news reports of the BJP leader being Covid +ve. In a quote to JAN KI BAAT, his team says
"After an extensive campaigning for more than a month he is enjoying his holiday with his favorite food "Beuli Dal and Aloo Posto".#Bengal— Jan Ki Baat (@jankibaat1) April 27, 2021