Voice Of The People

हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने गई बंगाल में एनएचआरसी की टीम पर हमला, पढ़िए रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और अब पश्चिम बंगाल में एनएचआरसी यानी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम पर हमला हुआ है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में संपन्न चुनाव के बाद और नतीजे आने के बाद काफी हिंसक घटनाएं हुई। जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसके कई कार्यकर्ता मारे गए और सैकड़ों महिलाओ के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बलात्कार किया और उनके साथ बदसलूकी की गई। हालांकि टीएमसी का कहना है कि बीजेपी पूरे मुद्दे पर सियासत कर रही है। लेकिन कल बंगाल के जादवपुर में एनएचआरसी की टीम पर हमला हुआ और एनएचआरसी के अध्यक्ष आतिफ राशिद के साथ भी बदसलूकी की गई।

 

बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने 18 जून को 5 जजों की बेंच पीठ ने फैसला दिया था कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचकर कथित मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में जांच करें। इसी के बाद एनएचआरसी की टीम बंगाल के जादवपुर में पहुंची जहां पर कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। बता दें कि कोर्ट ने एनएचआरसी की टीम को यह निर्देश दिया था कि जो सीमित बनेगी वह हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचकर दौरा करेगी। साथ ही सीमित रिपोर्ट भी पेश करेगी, जिसके बाद सीमित यह भी बताएगी की शांति के लिए क्या पहल की जाए ,ताकि लोग अपने व्यवसाय और कामकाज को जारी रख सकें।

SHARE

Must Read

Latest