विपिन श्रीवास्तव ,जन की बात
आज रात 8 बजे से इंडिया न्यूज़ पर “जनता का मुकदमा” से एक बार फिर वापसी कर रहे प्रदीप भंडारी ने लोगों की ज़िंदगी तबाह करने वाले गाज़ियाबाद गैंग को कल एक वीडियो के माध्यम से कड़ी चेतावनी देती हुए कहा कि वो इस गाज़ियाबाद गैंग को पूरी तरह से एक्सपोज़ करेंगे।
प्रदीप ने ट्विटर पर जन की बात द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो में कहा:- “हम कह कर सच्चाई और षड्यन्त्र करने वालों के खिलाफ़ मुहिम चलाएंगे और गाज़ियाबाद गैंग को पूरी तरह से बेनकाब करेंगे”
आगे उन्होंने अपने वीडियो में कहा:- ” षड्यन्त्र करने वालों को हमारे खिलाफ़ और देश की जनता के खिलाफ़ जितना षड्यन्त्र करना है कर लें, लेकिन हम अपनी पूरी ताकत से जनता को साथ लेकर आगे बढ़ते रहेंगे”
प्रदीप ने अपने शो के बारे में बताते हुए कहा:- “जन हित ही देश हित हमारे शो का मोटो है, और जनता ने यह समय समय पर देश को बताया भी है । वो ताकतें सावधान हो जाएं जो इस देश को अंदर ही अंदर कमज़ोर कर रही हैं, जो सच को सच और झूठ को झूठ कहने से बचती हैं, जिन्हें चाइना से फंडिंग आती है । ऐसे तमाम षड्यन्त्र कर्ता हैं इस देश में जिनकी पोल खोलना जरूरी है । साथ ही साथ आम जनता की लड़ाई को लड़ना भी जरूरी है ।”
प्रदीप ने अपने तेज़ अंदाज़ और तेज़ कटारी जैसे तेवर में ये बात कही की “जनता का मुकदमा इन सब षड्यन्त्र करने वालों को ऐसा एक्सपोज़ करेगा कि ये सब लोग अपनी अपनी दुम दबाकर बिलों में घुसते नज़र आएंगे ।”
प्रदीप ने गाज़ियाबाद गैंग को खुला चैलेंज देते हुए कहा:- अगर आप में दम है तो मेरे शो पर आइये, नए इंडिया से बहस करिये, दम है तो देश के लिए कुछ करिये । बीजिंग के पैसे पर पलने वाला ये डरपोक गाज़ियाबाद गैंग देश को भ्रमित कर रहा है, लेकिन जब तक मैं जनता का मुकदमा लड़ रहा हूँ इनकी कोशिशें कभी कामयाब नही होंगी ।”
आपको बता दें कि प्रदीप भंडारी का शो “जनता का मुकदमा” आज रात 8 बजे से इंडिया न्यूज़ पर आएगा और साथ ही साथ लोग इस शो को इंडिया न्यूज और इन खबर के यूट्यूब चैनल पर भी ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं ।
We want to assure the people in our country that #JantaKaMukadma will not only be a show, but a people's movement, a movement that started with #JusticeforSSR & will continue to expose the anti national Conspirators in our country.@pradip103 pic.twitter.com/Bg88FGJ01X
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 18, 2021