विशाल पांडेय ,जन की बात
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं क्राइम ब्रांच आशीष मिश्रा से लगातार पूछताछ कर रही है आपको बता दें कि आशीष मिश्रा और उनके वकील ने क्राइम ब्रांच के सामने अपने बेगुनाही के सबूत के तौर पर दर्जनभर शपथ पत्र और एक पेन ड्राइव पेश किया जिसमें 3-4 वीडियोज हैं. हालांकि अभी इन वीडियोज का फॉरेंसिक जांच होना बाकी है जोकि क्राइम ब्रांच जल्द ही करेगी.
आपको बता दें कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर हिंसा मामले का मुख्य आरोपी घोषित किया गया है जो कि कुछ समय से पुलिस और कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे कोर्ट ने आशीष मिश्रा को हाजिर होने के लिए कहा था लेकिन फिर भी आशीष मिश्रा कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की सरकार को जमकर फटकार लगाई जिसका परिणाम हमें देखने को मिल रहा है और आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं.
इसी मामले में कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी भूख हड़ताल और मौन व्रत पर बैठे थे उनकी यही मांग थी कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और उनको सजा दी जाए आशीष मिश्रा के पुलिस के सामने पेश होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना अनशन खत्म किया।