Voice Of The People

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लखीमपुर में अपना भूख हड़ताल और मौन व्रत तोड़ा

विशाल पांडेय, जन की बात

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हो गए जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना भूख हड़ताल और मौन व्रत तोड़ दिया पत्रकार रमन कश्यप की बेटी के हाथ से दूध पीकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अनशन तोड़ा, इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनको जूस पिलाया.नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना अनशन खत्म करने के बाद कहा की, “सत्य की हमेशा से ही जीत होती है”।

क्यों रखा था नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन ?

लखीमपुर हिंसा मामले में कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर के पीड़ित परिवार से मिलने गए थे,सिद्धू हिंसा में मारे गए लवप्रीत और पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मिले जिसके बाद सिद्धू भूख हड़ताल और मौन पर बैठ गए, नवजोत सिंह सिद्धू का कहना था की जब तक हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के ऊपर कारवाई नहीं होती है और उनको सजा नहीं होती है तब तक वो अपना मौन नहीं तोड़ेंगे.नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया था की न्याय में देरी, अन्याय के बराबर है. केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा नृशंस हत्याओं के शिकार लवप्रीत के परिवार के साथ हूं.

Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest