Voice Of The People

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत को हम गलत नहीं मानते: राकेश टिकैत

विशाल पांडेय, जन की बात

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है कई बड़े नेताओं ने हड़ताल किया और देश के सामने अपने पक्ष भी रखें अब इसी दौर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हो चुके हैं।

आपको बता दें कि राकेश टिकैत ने एक सभा के दौरान मीडिया से यह कहा लखीमपुर हिंसा में तीनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत को वह हत्या नहीं मानते और ना ही यह कोई साजिश या प्रीप्लानिंग थी. टिकैत ने आगे कहा कि यह एक्शन का रिएक्शन था और यह हत्या में नहीं आता इसीलिए हम किसी को दोषी नहीं मानते।

4 किसान,तीन बीजेपी कार्यकर्ता और एक पत्रकार समेत 8 लोगों की लखीमपुर खीरी हिंसा में मौत हो चुकी है हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और क्राइम ब्रांच उनसे लगातार पूछताछ कर रही है आपको यह भी बता दें कि आशीष मिश्रा के साथ और भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जो इस मामले में फरार चल रहे हैं पुलिस उनकी लगातार तलाश में है।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest