विशाल पांडे, जन की बात
दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद अलर्ट किया गया था जिसके बाद एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है आपको बता दें कि यह पाकिस्तानी आतंकवादी फर्जी आईडी के साथ दिल्ली में रह रहा था,दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस आतंकवादी को लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल के साथ एक एक्स्ट्रा मैगजीन व 60 राउंड गोली, एक हैंड ग्रेनेड, 50 राउंड गोली के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई है।
देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि पाकिस्तान ऐसे आतंकियों को आईएसआई द्वारा ट्रेन कर भारत के अलग-अलग राज्यों में आतंकी हमले की साजिश और हमला करने के लिए भेज रहा है , गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम मोहम्मद अशरफ अली है यह आतंकी नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा था जो देश की राजधानी दिल्ली में अली अहमद नूरी के रूप में नाम बदलकर रह रहा था।
1 महीने पहले ही दिल्ली से छह आतंकियों को किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि पिछले महीने कि 14 तारीख को छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें दो ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग भी ली थी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने या बताया था कि पाकिस्तानी समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है जिसमें इन आतंकियों को देश में बड़े धमाके करने के लिए ट्रेन्ड किया गया।