Voice Of The People

जनता का मुकदमा में ड्रग्स के खिलाफ प्रदीप भंडारी की मुहिम को मिली बड़ी जीत

विशाल पांडे, जन की बात

प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है पिछले कई दिनों से प्रदीप भंडारी इस शो में मुंबई क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर मुहिम चला रहे हैं.इस मुहिम का असर लगातार दिख रहा है आर्यन खान पिछले 17 दिनों से जेल में है और NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे ड्रग केस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है.जनता का मुकदमा प्रोग्राम में प्रदीप भंडारी जनता के उन मुद्दों को या समाज के उन समस्याओं को उठाते हैं जिनसे समाज का कल्याण हो और सरकार की नजरों में ये चीज़ें दिखें.प्रदीप भंडारी ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं जिसमें उनका यही कहना है कि देश के युवाओं को ड्रग्स नहीं लेना चाहिए चाहे वह एक आम आदमी हो या फिर शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हो।

जानिए क्या है पूरा मामला

मुंबई से गोवा जा रहे हो एक क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हुई. क्रूज़ से ड्रग्स,नशीली दवाएं और कुछ कैश बरामद किया गया.इस गिरफ्तारी में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल था उसके साथ मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट जैसे बड़े नाम भी गिरफ्तार हुए.3 अक्टूबर के बाद आर्यन खान के वकील ने सेशन कोर्ट में कई बार आर्यन खान के बेल के लिए अर्जी डाली लेकिन कोर्ट ने हर बार इस बेल को रिजेक्ट कर दिया.आज 20 अक्टूबर को भी सेशन कोर्ट ने आर्यन खान के बेल को खारिज कर दिया.

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest