प्रदीप भंडारी ने ड्रग्स के खिलाफ 2 अक्टूबर को मुहिम चलाई थी।जिसका बहुत बड़ा असर हुआ है। आर्यन खान की जमानत याचिका चौथी बार भी खारिज हो गई है। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई।आज प्रदीप भंडारी ने जनता का मुकदमा शो पर आज अपनी मुहिम को आगे बढ़ते हुए NCB के पक्ष मे अपना मुकदमा लड़ा और आर्यन खान के नाम पर चल रही राजनीति पर पूर्णविराम लगाया।
प्रदीप भंडारी ने आज अपने मुकदमे की शुरुवात सत्यमेव जयते के साथ की।
प्रदीप भंडारी ने अपने दलील में कहा:
दोस्तो पीआर फ्लॉप, राजनीतिक षड्यंत्र फ्लॉप, धमकियां फ्लॉप, आर्यन ड्रग केस मैं जीत हुई तो सिर्फ कानून की न्याय की।आर्यन ने कहा मैं मासूम हुं। कोर्ट ने पैरा 34 में कहा प्राइमा फेसी आर्यन अवैध ड्रग गतिविधियो को मुख्य रूप से डील करता है।
आर्यन ने कहा मैंने कोई गुनाह नहीं किया।
लेकिन कोर्ट ने पैरा 35 मे कहा:
प्राइमा फेसी आर्यन ने गंभीर अपराध किया है।
आर्यन ने कहा मुझे फसाया गया है।
कोर्ट ने पैरा 23 मे कहा आर्यन ड्रग सप्लायर्स से पेडलर्स से नियमित रूप से बात करता रहता था। आर्यन ने कहा मैं कभी ड्रग्स नहीं करता था, मैंने कभी ऐसे पदार्थ की बात भी नहीं की, मैं जांच में पूरा सहयोग करुंगा क्योंकि मैंने ऐसा पहले कभी किया ही नहीं।
कोर्ट ने पैरा 34 मैं कहां,आर्यन ने पहले भी ऐसा किया है।आर्यन अरबाज साथ में बात करते थे चैट्स मे १० ग्राम, १५ ग्राम, की बात नहीं सबूत है हार्ड ड्रग कंजम्पशन के, हार्ड ड्रग्स के सप्लायर्स के।
प्रदीप भंडारी कहते हैं – झूठ का गेम ओवर है दोस्तो, बात अब बेल और नॉन बेल की नहीं, आज एक बात साफ है पीआर के झूठ का खेल खत्म, एनसीबी पर षड्यंत्र का खेल खत्म। यह एक ईमानदार अधिकारी और सत्य की बहुत बड़ी जीत है, कानून की बहुत बड़ी जीत है।
प्रदीप भंडारी की आज की पूरी दलील आप नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं और साथ ही आप इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर @jankibaat1 पर जा कर दे सकते हैं।
Pradeep Bhandari begins tonight's edition of JANTA KA MUKADMA by roaring #SatyamevJayate from the studios of INDIA NEWS. Watch him present his DALEEL on the court order in the #AryanKhanBail case@pradip103@IndiaNews_itv@JMukadma pic.twitter.com/7KqGn59Dz5
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) October 20, 2021