विशाल पांडे, जन की बात
इंडिया न्यूज़ पर प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा के आज के एपिसोड में देश में निराशावादी गैंग और चीन प्रेमी गैंग के ऊपर मुकदमा हुआ.आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में कीर्तिमान स्थापित हो गया है क्योंकि भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है इसी पर जनता का मुकदमा में आज बड़ी बहस हुई.बहस इस बात पर हुई कि जहां देश और दुनिया भर के तमाम बड़े नेताओं के साथ और भी लोग भारत और प्रधानमंत्री मोदी को इस कीर्तिमान के लिए बधाई दे रहे हैं वही देश में ही कुछ निराशावादी गैंग या यूं कहें कि कुछ विपक्ष के नेता इस ऐतिहासिक जीत से खुश नहीं हैं.प्रदीप भंडारी ने आज के एपिसोड में अपनी दलील में कहा की वैक्सीन सेंचुरी पर किस तरह से भारत का मॉडल सफल रहा और चीन का मॉडल फ्लॉप रहा.जनता का मुकदमा के आज की बहस में प्रदीप भंडारी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला,लेखक और रिसर्चर अमित बगरिया,राजनीतिक विशेषज्ञ प्रेम कुमार, सीएमएस एमएमजी गाजियाबाद हॉस्पिटल डॉक्टर अनुराग भार्गव और डिप्टी कमिश्नर किन्नौर आबिद हुसैन सादिक जुड़े थे.जिन्होंने अपनी अपनी बातें देश के सामने जनता का मुकदमा में इंडिया न्यूज के मंच पर रखा.
जनता का मुकदमा के आज के एपिसोड का हैशटैग #Vaccinecentury था जोकि शो शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद KOO और ट्वीटर पर ट्रेंड होने लगा इसी के साथ प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी दर्शकों का बखूबी प्यार मिल रहा है.यूट्यूब के साथ-साथ डेलीहंट एप पर भी जनता का मुकदमा के प्रत्येक एपिसोड को 6.8 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं।
https://twitter.com/jankibaat1/status/1451582827456176130?t=pQFEV5A12fwx28NF1sMnow&s=19