Voice Of The People

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने रचा 100 करोड़ वैक्सिनेशन का कीर्तिमान, जानिए क्यों खास हैं आंकड़े?

विपिन श्रीवास्तव, जन की बात

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के खिलाफ आज भारत ने एक नया इतिहास बनाया है, भारत ने 100 करोड़ वैक्सिनेशन के ऐतिहासिक आंकड़े को आज पर कर लिया है, यानी कि चीन के बाद अगर टीकाकरण के मामले में कोई सबसे आगे है तो भारत है ।इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के RML अस्पताल पहुंचकर सफाई कर्मियों से बात की साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के सभी डॉक्टर और नर्सों को धन्यवाद भी कहा ।

इस ऐतिहासिक कीर्तिमान के पीछे के आंकड़ों की अगर बात करें तो ये अपने आप मे ही खास हैं, आपको बता दें भारत मे वैक्सिनेशन की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी और आज थी 280 दिन बाद भारत ने यह 100 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पर कर लिया है ।

क्यों खास हैं आंकड़े?

आपको बता दें कि पूरे विश्व मे 3.8 बिलियन से ज्यादा लोगों को कमसे कम एक डोज लग चुकी है जो कि पूरे विश्व की जनसंख्या का 49.6% है। लेकिन अगर अब इसको भारत से तुलना करें तो इस संख्या में भारत का कुल योगदान 25% है ।

अगर भारत के 100 करोड़ टीकाकरण की तुलना चीन को छोड़कर बाकी के टॉप पांच देशों से करे तो:

*अमेरिका के टीकाकरण से यह दुगना है

*ब्राजील के टीकाकरण से यह 4 गुना है

*जापान में हुए टीकाकरण से यह संख्या 5 गुना है

*टर्की के टीकाकरण से यह 9 गुना ज्यादा है

*और अगर अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से तुलना करें तो यह संख्या 10 गुना ज्यादा है

भारत के अंदर टीकाकरण की बात करें तो सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश का नाम आता है जहां 12.21 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है, वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 9.32 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है, और तीसरे नंबर पर पक्षिम बंगाल है जहां 6.85 करोड़ लोगों को कमसे कम एक डोज लग चुकी है ।

अब अगर आयु सीमा के हिसाब से आंकड़ों पर गौर करें तो 60 वर्ष से ऊपर 10.73 करोड़ लोगों को पहली डोज जबकि, 6.27 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 54 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों 17.06 करोड़ लोगों को पहली डोज, वहीं 8.89 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है ।

18-44 आयु वर्ग के 40.20 करोड़ लोगों को पहला डोज, वहीं 11.97 करोड़ लोगों को दूसरी डोज सफलतापूर्वक लगाई जा चुकी है ।खास बात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद मात्र 5 महीनों में ही भारत ने 100 करोड़ वैक्सिनेशन का आंकड़ा पर कर लिया है।

खास बातें

*पहले टिके के बाद मात्र 280 दिन में पूरा हुआ 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य

*99% स्वास्थ्यकर्मियों ने प्राप्त किया अपना पहला डोज

*92% स्वास्थ्यकर्मियों को मिल चुकी है दूसरी डोज

*100% फ्रंटलाइन वर्करों को मिल चुकी है पहली डोज

*85% फ्रंटलाइन वर्करों को मिल चुकी है दूसरी डोज

*18 साल से ऊपर के 74% लोगों को मिल चुकी है पहली डोज

*18 साल से ऊपर के 31% लोगों को मिल चुकी है दूसरी डोज

*66% ग्रामीण जनसंख्या को लग चुका है टिका

*34% शहरी इलाकों की जनसंख्या को लग चुका है टीका

*88.42% लोगों को लगी है कोविशिल्ड वैक्सीन

*11.48% लोगों को लगी है कोवैक्सीन

*0.1% लोगों ने लगवाई है स्पूतनिक वैक्सीन

देश मे हर सेकंड अब तक 700 लोगों को वैक्सिनेट किया जा रहा है ।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest