जब से महाराष्ट्र में एनसीबी की कार्यवाही काफी तेज गति से आगे बढ़ रही है तब से ही महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता नवाब मलिक बौखलाए हुए हैं। लगातार नवाब मलिक एनसीबी पर आरोप लगा रहे हैं। उनके निशाने पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई को समीर वानखेड़े ही लीड कर रहे हैं। हाल ही में नवाब मलिक ने कह दिया था कि 1 साल के अंदर समीर वानखेड़े की नौकरी चली जाएगी और उनको जेल भेजे बिना वह चैन की सांस नहीं लेंगे। उसके बाद समीर वानखेड़े ने कहा था कि मैं तो एक छोटा सा अधिकारी हूं वह बड़े मंत्री हैं। लेकिन अगर राष्ट्र सेवा के लिए मुझे जेल जाना भी पड़ा तो कोई दिक्कत नहीं है। मैं जेल जाने से नहीं डरता। जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी से भी समीर वानखेड़े ने बात की थी और उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार हैं। वह अपनी जिंदगी में कभी दुबई नहीं गए हैं।
अब देखने को मिल रहा है कि समीर वानखेड़े के समर्थन में लोग भी काफी अधिक संख्या में खड़े हैं। आपको बता दें कि कल 24 अक्टूबर यानी रविवार को पटना, कोलकाता और दिल्ली में समीर वानखेड़े के समर्थन में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। यहां प्रदर्शन पटना के गर्दानी बाग प्रोटेस्ट ग्राउंड , कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल के सामने और दिल्ली में एनसीबी हेड क्वार्टर के सामने किया जाएगा। इसमें लोग समीर वानखेड़े के समर्थन में जुटेंगे। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता स्मिता पारेख ने ट्वीट कर कहा कि एक ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में हम लोग एक प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने अपील की कि लोग इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आपको बता दें कि स्मिता पारिख सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए भी काफी सक्रिय रहती हैं और टीवी डिबेट पर भी देखी जाती हैं।
In support of our Honest Officer #Sameerwankhede please join the ground Movement Tomorrow 24 October Patna – Delhi -kolkata- Come in huge numbers to show #NationStandsWithSameerWankhede
ITS NOW OR NEVER – let’s save our Nation from narco terrorism-save our youth – JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/ZFiaJqdbZd— Smita GLK parikh – SSR 🦋🇮🇳 (@smitaparikh2) October 23, 2021