विशाल, जन की बात
गोवा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियां जोरों शोरों से कर रही हैं। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने भी अपना प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है।गोवा में विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं को साधने की तैयारी में कांग्रेस पूरी तरह उतर चुकी है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गोवा पहुंच चुके हैं गोवा पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने वेलसाओ में मछुआरों से मुलाकात की आपको बता दें कि गोवा में मछुआरों का बड़ा वोट बैंक मौजूद है जिसकी वजह से राहुल गांधी ने मछुआरों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है अपने इस मुलाकात में राहुल गांधी ने मछुआरों से उनकी समस्याएं और परेशानियों के बारे में जानकारी ली, मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तब पेट्रोल के इंटरनेशनल दाम 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे।आज पेट्रोल और डीजल के इंटरनेशनल दाम जब हम सत्ता में थे उससे काफी कम हैं लेकिन आपको पेट्रोल और डीजल के लिए बहुत ज़्यादा भुगतान करना पड़ता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने चुनाव के पहले किसानों को उनका कर्ज माफ करने का वादा किया था जिसको हमने बखूबी निभाया और किसानों का कर्ज माफ किया उन्होंने आगे कहा कि हमारे घोषणापत्र में जो कुछ भी कहा जाता है वह गारंटी है वादा नहीं। आपको बता दें कि अगले साल गोवा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश,पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं और इसी को लेकर राहुल गांधी ने अभी से अपने चुनावी दौरे शुरू कर दिया है।