Voice Of The People

बिहार उपचुनाव 2021 : दोनों सीटों पर जदयू की जीत बरकरार, तारापुर में जेडीयू ने आरजेडी को कांटे की टक्कर में हराया

विशाल पांडे, जन की बात

बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसका रिजल्ट आज घोषित किया गया।आपको बता दें की बिहार में 2020 में विधानसभा के चुनाव हुए थे जिसके बाद बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर एनडीए की सरकार बनाई। जिसमें मुख्यमंत्री के पद पर फिर से नीतीश कुमार ही बने रहें।बिहार की 2 विधानसभा सीटें तारापुर विधानसभा और कुशेश्वरस्थान विधासभा पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव किया गया था इसके पहले ये दोनो सीटें जदयू के पास ही थी।जदयू के उम्मीदवार इन सीटों से जीते थे लेकिन दोनो विधायकों का निधन होने की वजह से यह उपचुनाव किया गया।चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें एकबार से ये दोनो सीटें जदयू के खाते में ही आ गई हैं।कुशेश्वरस्थान सीट उपचुनाव में जीत के बाद विजयी जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया है।अमन भूषण हजारी ने यह उपचुनाव 12,698 वोटों के अंतर से जीता है वहीं तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी के अरुण कुमार साह को कांटे की टक्कर में हराया है इस कड़े मुकाबले में उन्होंने आरजेडी के अरुण कुमाह साह को मात्र 3821 मतों के अंतर से हराया है।हालांकि इस उपचुनाव में कई राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना था की आरजेडी इन सीटों पर अपनी पकड़ बना सकती है लेकिन दोनो ही सीटों पर आरजेडी दूसरे पायदान पर रही है।जेडीयू को दोनों विधानसभा सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हुए उपचुनाव में मिली जीत पर पटना में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई हैं।

SHARE

Must Read

Latest