Voice Of The People

पश्चिम बंगाल में फिर से बजाया दीदी ने डंका,TMC ने उपचुनाव में पकड़ और मजबूत की

- Advertisement -

विशाल पांडे, जन की बात

देश के कई राज्यों में उपचुनाव हुए थे जिनकी गिनती आज यानी मंगलवार को हो रही है।पश्चिम बंगाल में भी उपचुनाव हुए जिसकी मतगणना चुनाव आयोग द्वारा हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के 4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमे चारो सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है।पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने विधानसभा का चुनाव जीता और एकबार फिर से बंगाल में अपनी सरकार बनाई।हालांकि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई थी लेकिन भरी बहुमत होने की वजह से लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनीं।यहां का उपचुनाव काफी दिलचस्प हुआ था,केंद्र में स्थित पार्टी बीजेपी ने भी पूरे दमखम के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव लड़ी थी लेकिन जीत ममता बनर्जी के पक्ष में गई।आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कई सियासी उठा-पठक भी देखने को मिली जिसमें कई टीएमसी के विधायक पहले बीजेपी में शामिल हुए लेकिन फिर चुनाव होने के बाद वापस टीएमसी में आ गए।उपचुनाव में चारो सीटों पर भारी बहुमत के साथ टीएमसी ने एकबार फिर से जीत दर्ज की है।वहीं बीजेपी सभी चारो सीटों पर दूसरे पायदान पर रही।

दिनहाटा विधानसभा सीट को टीएमसी ने 1,64,089 वोटों से जीता,संतीपुर विधानसभा सीट को टीएमसी ने 64,675 वोटों से जीता,खरदहा विधानसभा सीट को टीएमसी ने 93,832 वोटों से जीता,गोसाबा विधानसभा सीट को टीएमसी ने 1,43,051 वोटों से जीता। टीएमसी के सौगत राय ने कहा, जैसा हमें उम्मीद थी, वैसे ही परिणाम आ रहे हैं। हम आसानी से जीत जाएंगे।जितना भाजपा पीछे जाएगी, उतना ही लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा।आम जनता भाजपा सरकार से नाराज है। हमारी पार्टी ने साफ निर्देश दिए हैं कि चुनाव बाद कोई हिंसा न हो, कोई हिंसा नहीं होगी। हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया, जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी।जीतने वाले प्रत्याशी या उसके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ दो से अधिक लोगों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आने की अनुमति नहीं मिलेगी.

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest