Voice Of The People

उत्तर प्रदेश की जनता को सीएम योगी की सौगात, उत्तर प्रदेश में होली तक बांटे जाएंगे फ्री में राशन

विशाल पांडे, जन की बात

उत्तर प्रदेश राज्य में योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए राज्य में प्रधानमंत्री अन्न योजना यानि राशन वितरण को होली तक बढ़ाने की घोषणा की है।केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का भी सरकार द्वारा ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि कुछ ही महीनों बाद उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के ठीक पहले भाजपा की योगी सरकार लगातार अपना प्रचार प्रसार करती हुई नजर आ रही है ऐसे में चुनाव के ठीक पहले राशन वितरण योजना को होली तक बढ़ाने का दांव कहीं ना कहीं कारीगर साबित हो सकता है। वहीं विपक्ष की पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी चुनावी रण में पूरी तरह से उतर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अन्न योजना की अवधि को बढ़ाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे। अंत्योदय कार्ड धारक को हम 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में फ्री देंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिवाली अयोध्या की ही देन है और ये हम सबके लिए सौभाग्य का अवसर है।सीएम ने कहा कि कोई ताकत भगवान राम के मंदिर को रोक नहीं सकती है। पीएम मोदी के आने के बाद के बात चली है ‘मोदी है तो मुमकिन है’। उन्होंने कहा कि पहले जो पैसा कब्रिस्तान की दीवार पर खर्च होता था वो अब मंदिर के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जब भी हमने धैर्य रखा है हमें सफलता मिली है। राम सबको जोड़ने की बात करते हैं।

SHARE

Must Read

Latest