विशाल, जन की बात
कुछ ही महीनों में गोवा में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियां जोरों-शोरों से कर रही हैं। लेकिन चुनाव के ठीक पहले गोवा की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगने वाला है। आपको बता दें की भारतीय जनता पार्टी के नेता विश्वजीत कृष्णराव राने आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। गोवा में विधानसभा चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक माह में ही लगातार तीन दौरे कर चुके हैं और गोवा में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, और अब गोवा में पोरियम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नेता विश्वजीत कृष्णराव राने भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे और मंगलवार को विश्वजीत कृष्णराव राने अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में ही आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं और वर्तमान में गोवा में भारतीय जनता पार्टी के 17 विधायक हैं तीन अन्य विधायक भी इसमें शामिल हैं जिसकी सहायता से गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।कुछ ही महीनों में गोवा में चुनाव होने वाले हैं, वर्तमान में गोवा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं, ऐसे में विश्वजीत का आम आदमी पार्टी मे मिलना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।आपको बता दें की इस बार गोवा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस भी लड़ने को तैयार है और दोनों ही अपनी पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे में केजरीवाल दिल्ली की विशेषताओं को गिनाते नहीं थक रहे हैं।