Voice Of The People

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर जैसे भारी विमान भी उड़ान और लैंड कर सकते हैं

विशाल पांडेय, जन की बात

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को 2 बजे करेंगे। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस्वे है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश को सड़क मार्ग से यातायात की दृष्टि से बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से वाहन सवार फर्राटा भरने लगेंगे।लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 14 और 15 नवंबर को लडाकू विमान राफेल का रिहर्सल हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान एयर-शो के जरिए भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। देश में रक्षा विभाग को मद्देनजर रखते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है, जिसपर मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान जैसे भारी विमान भी उतर और उड़ान भर सकते हैं।यूपीडा के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने भी कहा है कि एयर स्ट्रिप को तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।आपको ये भी बता दें की ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा। इममें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं। इस एक्सप्रेस-वे की वजह से वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज जैसे जिलों को भी फायदा होगा।

जानिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एयर स्ट्रिप के बारे में

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के लिए एयरफोर्स के 5 बड़े एयरबेस से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। वहीं रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान लैंड करेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ‘टच एंड गो’ ऑपरेशन के तर्ज पर कई सुखोई और राफेल लड़ाकू विमान लैंड करते ही वापस टेक ऑफ करेंगे। फाइटर प्लेन को उतरने और उड़ान भरने में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए मुकम्मल तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। लगभग सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।कई बार वायुसेना के उच्चाधिकारी इसका निरीक्षण भी कर चुके हैं। अब बस कुछ ही समय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होगा जिसके बाद लड़ाकू विमान अपना करतब दिखाते हुए नजर आएंगे।

SHARE

Must Read

Latest