Voice Of The People

अखिलेश जी को अपना नाम श्री अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए।: यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर सियासत अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के जिन्ना वाले बयान पर निशाना साधा है। दरअसल एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे पास संगठन बड़ा है और बूथ से रिपोर्ट आ रही है कि सच्चाई क्या है? समाजवादी पार्टी को भी सच्चाई पता है इसलिए वह लोग मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोगों को सह दे रहे हैं। केशव मौर्य ने कहा कि अब तो जिन्ना मियां को भी अखिलेश यादव मैदान में ले आए हैं। केशव मौर्य ने कहा श्री अखिलेश यादव जी को अपना नाम श्री अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए और उनको अपनी पार्टी का नाम जिन्नावादी पार्टी रख लेना चाहिए। लेकिन ना जिन्ना और ना अतीक अहमद और ना ही मुख्तार अंसारी समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने में मदद करेंगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि देश को आजादी जिन्ना और पटेल दोनों ने दिलाई थी, दोनों का स्थान एक है। इस बयान के बाद बीजेपी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था और बीजेपी उनसे माफी की मांग कर रही है।

SHARE

Must Read

Latest