Voice Of The People

हिंदू धर्म बनाम हिंदुत्व पर लगातार बयान बाजी जारी,जानिए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कैसे उठाए सवाल?

विशाल पांडेय, जन की बात

हिंदू बनाम हिंदुत्व का नारा कई दिनों से विवाद का कारण बना हुआ है और अब इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वह एक ऐसे पार्टी का समर्थन करते हैं जो जिसका कोई राजनीतिक धर्म नहीं है अर्थात वह हिंदू मुस्लिम सभी को समान नजरों से देखती है यदि वह हिंदू धर्म का समर्थन करते हैं तो उन्हें हिंदू महासभा में होना चाहिए और यदि वह मुस्लिम धर्म का समर्थन करते हैं तो उन्हें जामात–ए– इस्लामी में होना चाहिए किंतु वह नेहरू वादी नेता है जो हिंदू और मुस्लिम धर्म को समान नजरों से देखते हैं वह अपनी पार्टी के हिंदू और हिंदुत्व के बयान को लेकर असमंजस में पड़ गए हैं कि हम अपनी मूल बिंदु को भूल रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यह बयान दिया था कि हिंदू और हिंदुत्व दोनों अलग-अलग चीजें होती हैं उनके इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी समर्थन दिया था। पिछले कुछ दिनों से हिंदू धर्म बनाम हिंदुत्व वाले बयान पर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है ऐसे में अब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भी एस लड़ाई में उतर चुके हैं।

राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व को लेकर किए गए विवादित बयान के बाद इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है। आपको बता दें कि इससे पूर्व सलमान खुर्शीद ने भी हिंदू और हिंदुत्व को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी जिसका समर्थन राहुल गांधी ने किया था जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी उनका लगातार विरोध कर रही है।

SHARE

Must Read

Latest