आज प्रदीप भण्डारी ने इंडिया न्यूज पर आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का ओपिनियन पोल जारी किया। उन्होंने कहा मैं और मेरी टीम लगातार उत्तराखंड के चप्पे-चप्पे जाकर वोटरों से सटीक चुनावी आंकड़े इकठ्ठा की है । प्रदीप भण्डारी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पोल जारी करते हुए दिखाया कि वर्तमान आंकड़ों से भारतीय जनता पार्टी की फिर से वापसी हो रही है। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार पुष्कर धामी 40%, हरीश रावत 30%, अनिल बलूनी 20%, अजय कोठियाल 9%,अन्य 1% .
प्रदीप भण्डारी ने कहा पहाड़ियों में बीजेपी का वोट शेयर में बढ़ोतरी ही हुई है और मैदानी इलाकों में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ लगातार बना रही है । उत्तराखंड में आगमी विधानसभा चुनाव में कांटे की जबरदस्त टक्कर होने वाली है ।
जन की बात – इंडिया न्यूज ओपिनियन पोल: उत्तराखंड चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बीजेपी 35-38
कांग्रेस 27-31
आप 1-6
अन्य 0-2@IndiaNews_itv@pradip103#UKPollwithPradeep pic.twitter.com/0OIQZgHm8m— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 24, 2021
इस बार 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधान सभा में ये चौंकाने वाला आंकडा है ,2017 में हुए पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी, जबकि 11 विधायकों वाली काँग्रेस पार्टी विधान सभा में मुख्य विपक्षी दल बनी थी। इसके अलावे किसी अन्य पार्टी का खाता भी नहीं खुला था किंतु दो निर्दलिय विधायक जीतने में कामयाब रहे थे।