Voice Of The People

राहुल गांधी के ‘राजहठ’ के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पलटवार, देशद्रोह पर कांग्रेस के इतिहास की दिलाई याद

- Advertisement -

देश की सर्वोच्च अदालत ने आज देशद्रोह कानून पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है और केंद्र और राज्यों को इस बारे में पुनर्विचार की अनुमति दी है और साथ ही आदेश दिया है कि जब तक इस मामले में पुनर्विचार हो रहा है, तब तक राजद्रोह कानून यानी 124ए के तहत कोई नया मामला दर्ज ना किया जाए, अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी.

कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं.

सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राजद्रोह कानून पर रोक से संबंधित खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं. सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं. सच सुनना राजधर्म है, सच कुचलना राजहठ है. डरो मत!

कांग्रेस हमेशा से भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ी रही: किरेन रिजिजू

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, अगर कोई पार्टी है जो स्वतंत्रता, लोकतंत्र और संस्थानों के सम्मान की विरोधी है तो वह कांग्रेस है. कांग्रेस हमेशा से भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ी रही है और इसने भारत को विभाजित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.

उन्होंने आगे कहा, अन्ना आंदोलन और अन्य भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के दौरान भी जो यूपीए के साथ नहीं खड़े थे, उन्हें उत्पीड़न, धमकी और गिरफ्तारियों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान यूपीए उन पर कड़ी नजर रख रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करेंगे. यह हमारे संविधान में निहित मूल्यों की भी रक्षा करेगा. कांग्रेस और उसके टुकड़े-टुकड़े गैंग को दूसरों को उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है.

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest