Voice Of The People

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष का दावा-‘मिल गए बाबा’

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का आज तीसरा दिन है. कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद में सर्वे किया गया. सोमवार को टीम ने नंदी के सामने बने कुएं का सर्वे किया. बताया जा रहा है कि वहां टीम को शिवलिंग नजर आया. इसी बीच हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा किया है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है. सर्वे के बाद बाहर आने पर विष्णु जैन ने thumbs up का साइन भी दिखाया.

हिंदू पक्ष का दावा ‘मिल गए बाबा’

ज्ञानवापी में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा किया है. नंदी की एक मूर्ति भी मिली है. शिवलिंग का आकार 12 फीट 8 इंच बताया जा रहा है. वादी पक्ष के सोहनलाल ने दावा किया है कि ‘बाबा मिल गए’. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा दावा कुछ नहीं किया जा सकता है। जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ. सोहन लाल ने कहा कि प्रतिरूप काला पत्थर पाया गया है. लेकिन इससे ज्यादा और भी कुछ नहीं बताया जा सकता है. सर्वे पूरा होने के साथ ही इसकी रिपोर्ट को कमीशन कोर्ट में दाखिल करेगा उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी.

17 मई तक रिपोर्ट पेश करेगी टीम

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है. इसके अलावा अजय सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर बनाया गया था. कोर्ट ने 17 मई तक सर्वे की कार्रवाई पूरी करके रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था.

3 दिन तक लगातार हुआ सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद के दूसरे दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद में सर्वे किया गया. सर्वे की शुरुआत 8 बजे हुई. मस्जिद के अंदर सर्वे करने गई टीम को 7-8 फीट का ढेर मिला, जो सफेद पेंट से ढका हुआ है. वहीं, हिंदू पक्ष के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुंबद की तरफ सर्वे के दौरान एक दीवार पर हिंदू परंपरा के आकार दिखे, जिसे सफेद चुने से रंग आ गया है. सर्वे की टीम ने इसकी वीडियोग्राफी की और प्रतीक चिन्ह का भी जिक्र किया गया है.

SHARE

Must Read

Latest