Voice Of The People

मूसेवाला की मौत की जांच के मामले में रजिस्ट्रार जनरल ने पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट प्रधान सचिव को लिखा पत्र

सिद्धू मूसेवाला की मौत की जांच के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रधान सचिव को लिखा कि उन्हें उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में मामले की जांच कराने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पंजाब के मुख्यमंत्री के अनुरोध से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा जांच के लिए मुख्य न्यायाधीश के सामने रखें.

गौरतलब है कि 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में 29 मई को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर 30 राउंड से अधिक गोलियां बरसाई गईं. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में कहा है कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फोन पर धमकियां भेजते थे. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थीं. आपको बता दें कि 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Must Read

Latest