सिद्धू मूसेवाला की मौत की जांच के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रधान सचिव को लिखा कि उन्हें उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में मामले की जांच कराने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पंजाब के मुख्यमंत्री के अनुरोध से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा जांच के लिए मुख्य न्यायाधीश के सामने रखें.
#SidhuMooseWala | I've been directed to convey the request of Punjab CM for Chief Justice, Punjab & Haryana High Court to get conducted an enquiry headed by a sitting Judge of High Court in this regard: Registrar General, Punjab & Haryana HC writes to Principal Secy(Home), Punjab
— ANI (@ANI) May 30, 2022
गौरतलब है कि 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में 29 मई को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला की थार जीप पर 30 राउंड से अधिक गोलियां बरसाई गईं. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में कहा है कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फोन पर धमकियां भेजते थे. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थीं. आपको बता दें कि 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.