पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के लगभग हर शहर में प्रदर्शन जारी है इसी को लेकर कर्नाटक के बेलागावी में फोर्ट रोड स्थित मस्जिद के नजदीक कुछ लोगों ने नूपुर शर्मा का पुतला बिजली के तार से बने फंदे से लटका दिया गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर ही तुरंत पुतला वहां से हटा दिया.
पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ समुदायों के बीच द्वेष पैदा करने और सामाजिक शांति भंग करने संबंधी धाराओं के तहत प्रथमिकी दर्ज की है.
Journalist Swati Goel Sharma posts a picture and tweets saying 'Nupur Sharma's effigy hanging near a dargah in Karnataka. Looks like Kamlesh Tiwari's murder only emboldened them'
JAN KI BAAT cannot independently verify authenticity of the photograph.@swati_gs #NupurSharma pic.twitter.com/CAcxQaoMix
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 10, 2022
दरअसल, बीते दिनों नूपुर शर्मा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पाद टिप्पणी की थी. इसके बाद नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भाजपा द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है. नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है और नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए. नुपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज की गई है.