Voice Of The People

प्रदीप भंडारी कानपुर-छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों से People First Nation First’ पत्रकारिता पर करेंगे बात

जन की बात के संस्थापक और जनता का मुकदमा शो के होस्ट प्रदीप भंडारी देश के एक लोकप्रिय और राष्ट्रवादी पत्रकार हैं. और वह अपनी पत्रकारिता से देश के युवाओं को हमेशा से प्रेरित करते आए हैं, उन्होंने कई प्रोग्राम और यूनिवर्सिटी के माध्यम से आज की यंग जनरेशन के साथ अपनी पत्रकारिता के अनुभव को शेयर किया है और साथ ही कई मुख्य मुद्दों पर छात्रों को मार्गदर्शन देते आए हैं.

आज प्रदीप भंडारी दोपहर 2:30 बजे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के छात्रों को ‘People First Nation First’ पत्रकारिता पर मुख्य भाषण और मार्गदर्शन देंगे.

पत्रकार प्रदीप भंडारी पत्रकारिता के छात्रों से ‘पीपल फर्स्ट नेशन फर्स्ट’ पत्रकारिता पर बात करेंगे और उन्हें आगे के भविष्य के लिए प्रेरित कर साथ ही उन्हें एक नया मार्गदर्शन भी मिलेगा.

Must Read

Latest