Voice Of The People

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर नया सियासी संकट, क्या सरकार बचा पाएंगे उद्धव ठाकरे?

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर नया सियासी संकट खड़ा हो गया है. यह सब मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने की वजह से हुआ है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे करीब दो दर्जन विधायकों को लेक गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं. उन्हें करीब 26 एमएलए का समर्थन प्राप्त है.

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. उनके विचार और आनंद दिघे साहेब की सीख की वजह से हमने कभी सत्ता पाने के लिए  कभी धोखा नहीं दिया और न ही देंगे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में तीसरी बार फिर से ऐसा हो रहा है. ढाई साल से सरकार ठीक चल रही थी लेकिन अभी क्या हो रहा है इसपर मैं अपने सहयोगी से बात करूंगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि शिंदे की नाराजगी शिवसेना का अंदरुनी मामला है.

ये 26 विधायक हुए बागी

तानाजी सावंत, बालाजी कल्याणकर, प्रकाश आनंदराव आबिटकर, एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार,संजय पांडुरंग, श्रीनिवास वनगा, महेश शिंदे, संजय रायमुलकर,विश्वनाथ भोएर,संदीपन राव भूमरे, शांताराम मोरे, रमेश बोरनारे, अनिल बाबर, चिंमणराव पाटील, शंभूराज देसाई, महेंद्र दलवी, शाहाजी पाटील, प्रदीप जैस्वाल, महेन्द्र थोरवे,किशोर पाटील,ज्ञानराज चौगुले,बालाजी किणीकर,भरतशेत गोगावले,संजय गायकवाड, सुहास कांदे

SHARE

Must Read

Latest