सुप्रीम कोर्ट का फ्लोर टेस्ट पर मंजूरी का फैसला आ जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया. फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने त्यागपत्र देने की घोषणा की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री पद का त्याग कर रहा हूं”.
"I am resigning as the Chief Minister," Maharashtra CM Uddhav Thackeray announces pic.twitter.com/RBDWHzchYx
— ANI (@ANI) June 29, 2022
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम पद छोड़ने का दुख नहीं है. जो हुआ उसकी उम्मीद नहीं थी शिवसेना हमसे कोई छीन नहीं सकता मैं विधान परिषद से भी इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे पास शिवसेना है, जो कोई नहीं छीन सकता. हमें सहयोग देने के लिए शरद पवार जी और सोनिया गांधी जी को धन्यवाद. मैं राज्यपाल को भी धन्यवाद करता हूं
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, जिनको जो देना संभव था, हमने सबको वो दिया. मुझे इस बात का दुख है कि जिन्हें हमने दिया, वे मुझसे नाराज हैं औऱ जिन्हें कुछ नहीं दिया, वे हमारे साथ हैं. हमने किसानों को कर्ज मुक्त करने का वायदा किया था उन्हें कर्ज मुक्त किया, हमने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर किया. हमने कई अच्छे काम काम किए हैं. लेकिन हमारे अच्छे काम को नजर लग गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन की ओर रवाना हो चुके हैं.
I had come (to power) in an unexpected manner and I am going out in a similar fashion. I am not going away forever, I will be here, and I will once again sit in Shiv Sena Bhawan. I will gather all my people. I am resigning as the CM & as an MLC: Shiv Sena leader Uddhav Thackeray pic.twitter.com/dkMOtManv3
— ANI (@ANI) June 29, 2022