भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्होंने पूरे देश में आग लगा दी. उदयपुर की घटना के लिए वो ही जिम्मेदार हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी एक कविता के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?हम दोषी किसको कहें तुम्हारे वध का ?घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है यह पाप उन्हीं का हमको मार गया है. भारत अपने घर में ही हार गया है.’
हे वीर बन्धु ! दायी है कौन विपद का ?
हम दोषी किसको कहें तुम्हारे वध का ?घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है
लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता हैयह पाप उन्हीं का हमको मार गया है
भारत अपने घर में ही हार गया है#NupurSharama #KanhaiyaLal #ShariaCourt— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2022
बाॅलीवुड एक्टर परेश रावल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर एक कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वे माननीय नहीं हैं. वे निंदनीय हैं. शेम.
They are not Honourable. They are deplorable. SHAME .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 1, 2022
एक्टर अनुपम खेर ने भी नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद एक ट्वीट लिखा. अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘जज साहब! अपने सम्मान के लिए कुछ सम्मानजनक करें!’
Your Honour! Do something honourable about your HONOUR! 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2022