Voice Of The People

‘हर घर तिरंगा’ अभियान बढ़ाएगा भारत की शान

भारत के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को महाउत्सव का रूप देने की तैयारी हर शहर, गली-मुहल्ले में शुरू हो चुकी है। 13 से 15 अगस्त तक 130 करोड़ भारतीयों को एकजुटता दिखाने का ये मौका है।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 3 अगस्त को लाल किले से विजय चौक तक हर घर तिरंगा बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नायडू ने कहा-आज़ादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को समाप्त होगा इसलिए देश की एकता और आज़ादी के लिए जिन महानुभावों ने कुर्बानी दी और अपना जीवन त्याग किया उन महानुभावों को याद करें और अपने बच्चों को भी इसके बारे में जरूर बताएं।

रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-तिरंगा सिर्फ आम कपड़ा नहीं, तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है,आप देख सकते हैं सभी एकजुट होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं, बहुत सारे केंद्रीय मंत्री, सांसद और अलग-अलग दल के नेता इस यात्रा में शामिल हैं। आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, आप हम मिलकर भारत को आगे बढ़ाएंगे और भारत को और मजबूत तथा ताकतवर बनाएंगे।

मिडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कहा-प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आज़ादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है, तो दूसरी ओर PM का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये प्रयास हम सबका है।

13 से 15 अगस्त के बीच यानी तीन दिन देशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के हरेक नागरिक के दिल में देशभक्ति को बढ़ावा देना है। इस बीच स्वतंत्रता सेनानियों के घरों की पहचान करके हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस बैंड की धुन बजाई जाएगी।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest