प्रदीप भंडारी आज अपने प्राइम टाइम शो में बिहार में पनप रहे जंगलराज पर खूब बरसे, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा : आखिर नीतीश कुमार भी वहीं है तो अचानक अपराधियों में इतनी हिम्मत कहां से आ गई।
प्रदीप भंडारी ने कहा बिहार के जिस नए मंत्रिमंडल में कानून मंत्री पर अपहरण का आरोप हो, और कृषि मंत्री पर किसानों के साथ भ्रष्टाचार का आरोप हो तो ऐसी सरकार से लोग उम्मीद ही क्या किया जा सकता है ?
प्रदीप भंडारी ने आरजेडी प्रवक्ता से कहा जिस मंत्रिमंडल की टीम आरोपियों से बनी हहो, वह बिहार को क्या चला पाएगी ।
प्रदीप भंडारी ने अपराध की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में एक बार फिर ‘‘जंगलराज’’ लौट आया है।
उन्होंने कहा पिछली सरकार में तेजस्वी पर केस होने पर आपने सरकार छोड़ दिया था और अब तो दिनदहाड़े पत्रकार को मारा जा रहा है, शहर के बीचों बीच सेना को अपराधी गोली मार देते हैं, वायवासायी को लूट लिया जाता है,15 साल की लड़की को गोली मार दी जाती है , ये जंगलराज नहीं है तो क्या है ?