पाकिस्तानी मोबाईल के व्हाट्स से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को एक बड़ी धमकी भरा मिली है । धमकी में ट्रैफिक कंट्रोल के नंबर पर व्हाट्सअप बताया कि 26/11 जैसा हमला फिर करेंगे, याद है ना’!
कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में समुंद्र एक संदिग्ध नाव मिला, जिसमें हथियार का जखीरा मिला था, सभी जांच एजेंसी इस धमकी के बाद हाई अलर्ट पर हैं,अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इससे सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है और इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध अब तक सामने नहीं आया है ।रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नौका की तलाशी ली थी ,तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है, लेकीन आतंकवादी खतरे से कोई इंकार नहीं कर रहा है ।
हमले की धमकी भेजने वाले ने मैसेज
में लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा , सभी खुफिया एजेंसियों ने गहन छानबीन शुरू कर दी है।
बताते चलें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 बंदूकधारी हमलावरों ने आतंकी हमला कर दिया था, यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है,इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे ।
मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा की सेंट्रल मुंबई के वर्ली स्थित कंट्रोल रुम से संचालित मुंबई पुलिस की ट्रैफिक हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे संदेश आए,उन्होंने कहा, इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी दी है ।