मंगलवार को अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने चल रहे शराब नीति घोटाले वाले मुद्दे पर मुकदमा किया।
दरसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि, दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले पर मैं ध्यान वापस से शुरुआती दिनों पर लेकर आना चाहता हूं। सीबीआई ने अपने FIR में एक दारू के बड़े ठेकेदार अमित अरोड़ा का नाम लिया। अब ईडी भी इस मामले की जांच करेगी, तो मेरा सवाल यह है….
1) क्या अमित अरोड़ा ने दिल्ली की शराब नीति को ड्राफ्ट किया?
2)क्या दिल्ली की शराब नीति शराब के बड़े ठेकेदारों ने बनाई?
3) क्या अमित अरोड़ा के आम आदमी पार्टी से करीबी संबंध हैं?
4) अमित अरोड़ा किन ब्यूरो क्रैट्स और किन नेताओं के साथ बात-चीत में था?
ये सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि इस पूरे शराब नीति घोटाले की कड़ी अमित अरोड़ा नाम के व्यक्ति से जुड़ी है। आम आदमी पार्टी ऑपरेशन लोटस की बात कर रही है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी उनसे कई सवाल पूछ रही है। पर अभी तक आम आदमी पार्टी ऑपरेशन लोटस की ऑडियो रिकॉर्डिंग रिलीज़ कर नही कर पाई है? अगर ऑपरेशन लोटस हुआ है तो रिकॉर्डिंग जनता के सामने रिलीज करिए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।
'Where's the proof of BJP's so called offer to #ManishSisodia? Where's the call recording? Where's the message?' –
Gautam Gambhir, BJP MP speaks exclusively to @pradip103 on #DelhiLiquorGate debate on @JMukadma on @IndiaNews_itv.@GautamGambhir #DelhiLiquorScam pic.twitter.com/6fqMmY72ic
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) August 23, 2022
वरना शराब नीति पर कुछ तथ्य है जिससे देश की जनता इंकार नहीं कर सकती।
1) क्या शराब नीति से राजस्व को नुकसान हुआ
2) क्या इस शराब नीति से बड़े दारू बेचने वालों ने छोटे दारू विक्रेताओं के व्यापार को कुचल दिया।
3) क्या इससे दारू की बिक्री बढ़ी
4)बड़े दारू विक्रेताओं ने दारू, दारू, का अंधाधुन प्रचार किया।