बिहार में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद आज नीतीश-तेजस्वी सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ, इसमें महागठबंधन सरकार ने भारी बहुमत से विश्वास मत प्राप्त किया.फ्लोर टेस्ट से पहले आज बीजेपी नेता और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट कराया.
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं आप किसी को सीएम बनाएं. लेकिन बीजेपी ने कहा कि नहीं आप ही बन जाइए. नीतीश बोले कि मेरे ऊपर पूरा दबाव दिया गया. तब मैं तैयार हुआ.
वह अपने संबोधन के बीच में बार-बार बोले कि वह वहां मौजूद बीजेपी विधायकों से कुछ नहीं कर रहे हैं. सारी शिकायतें केंद्र से हैं. नीतीश ने कहा कि उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन उसको नहीं माना गया. नीतीश ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं. बल्कि बिहार में 8 साल पहले से भी सड़कें थीं.