Voice Of The People

विश्व गुरु भारत: पीएम मोदी और पुतिन की वार्ता को लेकर पश्चिमी मीडिया ने माना भारत का दम कही ये बड़ी बातें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन देने के तुरंत बाद, पश्चिमी मीडिया ने शुक्रवार को पुतिन के साथ बैठक में युद्ध के मुद्दे को उठाने के लिए नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

अमेरिका के मीडिया ने एसईओ शिखर सम्मेलन के मौके पर समरकंद में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी की टिप्पणी को उठाया, जहां पीएम मोदी ने कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है।

“पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि अब युद्ध का युग नहीं है,” न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस खबर पर लिखते हुए कहा कि, “बैठक का लहजा दोस्ताना था, दोनों नेताओं ने अपने लंबे साझा इतिहास का जिक्र किया। इससे पहले कि पीएम मोदी अपनी टिप्पणी करें, पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में भारत की चिंताओं को समझते हैं।

आपको बता दें कि, “पीएम मोदी की टिप्पणी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के एक दिन बाद आई”। वाशिंगटन पोस्ट ने एक शीर्षक में बताया, “पीएम मोदी ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर पुतिन से जो कहा वो वैश्विक जगत में काफी महत्व रखने वाला है। पीएम मोदी ने अपने वार्ता के दौरान कहा था कि, “आज का युग युद्ध का युग नहीं है, और मैंने आपसे इस बारे में फोन पर बात की है।”

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest