पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 14- 15 जुलाई को राज्यों के कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह मांग उठाई थी,बताते चलें की जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाने के 2 दिन बाद पाकिस्तान ने ही भारत से व्यापार पर रोक लगाई थी ।
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार अब तीन साल से अधिक समय से ठप है, भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया था।
एक खबर के अनुसार केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में हुई चर्चा की जानकारी सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि उत्पादन आयुक्तों , प्रमुख सचिवों और कृषि निदेशकों को भेजी गई है। जिसमें विभिन्न मुद्दों के बीच धालीवाल ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने की मांग उठाई गई है।
बताते चलें की 2017-18 में दोनों देशों के बीच 1924.28 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ, और 488.56 मिलियन डॉलर का आयात हुआ था, कुल 2412.83 मिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ , लेकिन 2020-21 में यह घटकर 329.26 मिलियन डॉलर पर आ गया था,जबकि 2021-22 में दोनों देशों के बीच महज 516.36 मिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ था।