तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा अब विश्व मान रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों से देश को लाभ होता दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां यूक्रेन का युद्ध लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी की ओर इशारा करते हुए नजर आ रहा है. लेकिन इन सभी चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था एक नए सूर्य किरण के रूप में उभर कर सामने आई है.
भारत इस अन्यथा अंधेरे क्षितिज पर एक उज्ज्वल स्थान कहलाने का हकदार है क्योंकि यह इन कठिन समय के दौरान भी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रही है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह विकास संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है: क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, प्रबंध निदेशक, आईएमएफ
India deserves to be called a bright spot on this otherwise dark horizon because it has been a fast-growing economy, even during these difficult times, but most importantly,this growth is underpinned by structural reforms: Kristalina Georgieva, Managing Director, IMF
(File pic) pic.twitter.com/Q06rLIIwhf
— ANI (@ANI) October 13, 2022
विश्व की तमाम बड़ी महाशक्ति आज के समय में आर्थिक मंदी का सामना कर रही है. तो वहीं आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने अपने एक भाषण में भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत का विश्लेषण करते हुए कहा की भारत इस विषम परिस्थितियों में भी तेजी से बढ़ती हुई आर्थिक माह शक्ति के रूप में सामने आया है.
इसका सारा श्रेय पीएम मोदी को जाता है। जिस तरह से पिछले कुछ समय से भारत लगातार आर्थिक मोर्चे पर अपना स्टैंड ले रहा है, साथ में make in India मुहिम ने भी इसको सफल बनाने में मील का पत्थर बना है.