Voice Of The People

न रेप न साजिश तो क्या सिर्फ दुर्घटना ही थी लड़की की मौत का कारण ? लेकिन सवाल अभी और भी है

कंझावला सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस जांच के बाद कई अहम खुलासे सामने निकल कर आ रहे हैं। दूसरी लड़की के मिलने के बाद अब इस मामले को एक नया मोड़ भी मिल गया है। साथी लड़की ने बताया कि यह एक हादसा था और उसने इस बात की भी पुष्टि की उस रात वह दोनों होटल में साथ थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल के पहले दिन बलेनो कार 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसके शव को करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई थी। सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार सवार सभी 5 लोगों- दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कई टीम घटना की जांच में लगी हैं।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक महिला की मौत के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। लड़की के मामा ने कहा कि रिपोर्ट से संतुष्ट हैं। सोमवार शाम तक पुलिस ने दूसरी लड़की को ढूंढ निकाला। उसने कन्‍फर्म किया कि यह एक हादसा था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि घटना के दौरान पीड़िता के साथ एक और लड़की थी।

उसके मुताबिक, यह घटना जब घटी तो वह साथ में ही थी। वह घायल नहीं हुई थी और वह उठकर वहां से चली गई थी। हमने जो भी प्रयास किए हैं उसका परिणाम यह है कि अब हमारे पास घटना की गवाह है और पुलिस के साथ सहयोग कर रही है।

लेकिन इन सब के बाद भी कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब लेना बहुत जरूरी है
1:-दुर्घटना के बाद लड़की 13 किलोमीटर तक सड़क पर कैसे घसीटते हुई चली गई?

2:-31 दिसंबर की रात पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के होते हुए भी आखिर कैसे पुलिस की नजरों से कार इतनी देर तक बची रही?

3:-चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है?

4:-जब लड़की का शव बरामद हुआ तो वह नग्न अवस्था में क्यों था?

5:-लड़की के शरीर पर कपड़े क्यों नहीं थे?

6:-इस हादसे में दूसरी लड़की को सिर्फ मामूली चोट कैसे आ सकती है जबकि मृत लड़की गाड़ी के नीचे फंसी रही?

7:-आखिर उस लड़की ने पुलिस को उसी वक्त जानकारी क्यों नहीं दी?

यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी भी लोगों के लिए और पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली के जैसे लग रहे हैं

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest