Voice Of The People

बच्चों को हिमांता बिस्वा सरमा का गुरु मंत्र कहा: जब मन होता है तब सब हो जाता है, जीवन में सदैव बड़ा आदमी बनने की सोचो

असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा लगातार अपने तीखे तलक बयानों और अपनी कार्यशैली से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार हिमांता बिस्वा सरमा एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने असम के पर्यटन और काजीरंगा नेशनल पार्क की सुंदरता को लेकर बच्चों को व राज्य के साथ-साथ देशवासियों को परिचित करवाया.

आपको बता दें कि असम के सीएम आज गुवाहाटी में सफाई कर्मचारियों के बच्चों के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद रहे जहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें काजीरंगा नेशनल पार्क दिखाने के लिए भी कहा


साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में एक बार जरूर देखना चाहिए जिसे देखकर आपको काफी सुखद अनुभूति का एहसास होगा. ऐसे में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि, बिना डरे आप किसी भी सवाल का मुझसे जवाब ले सकते हैं.

जिस पर विद्यार्थियों ने उनसे कहा कि हम इतना काम करने के बाद कंफ्यूज हो जाते हैं तो आप कंफ्यूज क्यों नहीं होते? आप एक साथ इतने सारे कार्य कैसे कर लेते हैं ?

जिस पर उन्होंने बड़ी सरलता से जवाब देते हुए कहा कि, जिस काम में मन लगता हो वह काम करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि सदैव बड़ा आदमी बनने के लिए प्रयास करने चाहिए और उसी के लिए मेहनत भी करनी चाहिए.

विद्यार्थियों में उनकी इस बात का एक सकारात्मक मैसेज जाता हुआ दिखाई दिया. आपका सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है अपने कार्य को सही ढंग से पूर्ण किया जाए

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest