पाकिस्तान में भुखमरी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है , पाकिस्तान सरकार ने अपने लोगों को राहत देने के लिए सब्सिडी पर आटा बांटना शुरू किया है, और इसमें पाकिस्तान के सिंध राज्य के मीरपुर जिले में अभी तक 5 लोगों लोगों की मौत हो चुकी है, मौत का कारण आटा की बोड़ी के लिए मची भगदड़ बताया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की तरफ से ट्रकों पर आए आटे के पैकेट देखकर भीड़ उमड़ पड़ी और उसी छीना-झपटी में कई लोग घायल हो गए , लोगों ने भगदड़ में एक दूसरे को पैरों के नीचे कुचल दिया ।
इसी तरह का मामला शहीद बेनजीराबाद जिले के सकरंद कस्बे में भी सामने आया ,यहां भी एक आटा चक्की के बाहर सस्ता आटा खरीदते वक्त भगदड़ मच गई जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए । सिंध और कराची में आटे की कीमत 130 से 170 रुपए प्रति किलोग्राम है। सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
पाकिस्तान में महंगाई दर 25% हो चुकी है। एक लीटर दूध की कीमत 144 रुपये तक पहुंच गई है। ब्रेड 98 रुपये में मिल रही है। पूरे देश में हाहाकार की स्थिति है। जिनके पास पैसे हैं, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं हो रही, लेकिन गरीबों के लिए स्थिति चिंताजनक हो गई है।